हिमस्खलन की चपेट में आए BRO के श्रमिक का नहीं मिला सुराग, असफल होकर वापस लौटी रैस्क्यू टीम
punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 11:14 PM (IST)
केलांग (ब्यूरो): शिंकुला मार्ग पर छिका नामक स्थान में हिमस्खलन की चपेट में आए बीआरओ के तीसरे श्रमिक की तलाश जारी रही लेकिन रैस्क्यू टीम लापता पासंग लामा को ढूंढने में विफल रही। डीसी सुमित खिमटा ने बताया कि रैस्क्यू टीम सुरक्षित वापस केलांग मुख्यालय देर शाम तक पहुंच रही है ऑप्रेशन को कल फिर से अंजाम दिया जाएगा। भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस की द्वितीय वाहिनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सीमा सड़क संगठन के साथ समन्वय स्थापित कर संचालित किया गया। वहीं भारी बर्फबारी के कारण दारचा में भी सड़क मार्ग पर आए ग्लेशियर को बीआरओ द्वारा हटाया गया, उसके उपरांत ही रैस्क्यू टीम आगे बढ़ पाई थी लेकिन शाम ढलते ही तापमान कम होने व रोशनी की कमी के कारण खोज अभियान में दिक्कत होने की वजह से टीम वापस लौट आई है। देर रात तक टीम के जिला मुख्यालय पहुंचने की संभावना है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here