हमीरपुर : बड़सर के छपरोह व भालत गांव के ये 2 युवा बने सेना में लैफ्टिनैंट

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 09:41 PM (IST)

बिझड़ी (सुभाष): हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत झंझयाणी के गांव छपरोह के नितिन शर्मा व ग्यारहग्रां पंचायत के भालत गांव से संबंध रखने वाले अनु शर्मा भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बने हैं। नितिन शर्मा शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए देहरादून से पास आऊट हुए। नितिन की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके व परिजनों में बेहद खुशी है। गांव में उनके स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने पासिंग आऊट परेड की सलामी ली। उन्होंने नए युवा सैन्य अधिकारियों की स्टार बैज सैरेमनी में भाग लिया। नितिन शर्मा को उनके पिता राकेश कुमार व माता मीना कुमारी ने कंधे पर स्टार लगाए। इस मौके पर नितिन शर्मा के नाना सोमदत शर्मा तथा छोटी बहन निधि शर्मा भी मौजूद थी। नितिन ने बताया कि उसे आर्मी एयर डिफैंस में पोस्टिंग मिली है। नितिन शर्मा की इस उपलब्धि से उनके गांव छपरोह, ननिहाल मसलाणा कलां हरसौर समेत पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। नितिन के पिता राकेश शर्मा ने बताया कि 12 जून को नितिन का घर पहुंचने पर भव्य स्वागत होगा। नितिन शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा किंडर गार्टन मॉडल हाई स्कूल हरसौर से हुई है।
PunjabKesari

बड़े भाई के नक्शेकदम पर चला छोटा भाई
वहीं अनु शर्मा ने पासिंग आऊट परेड देहरादून में पूरी की तथा शनिवार को घर पहुंचे। बता दें कि अनु शर्मा के बड़े भाई अनमोल शर्मा भी 2 साल पहले भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बने थे, जिसके बाद छोटे भाई ने भी उनके नक्शेकदम पर चलकर ये मुकाम हासिल किया है। अनु शर्मा की माता मीना देवी टीजीटी साइंस तथा पिता मुख्याध्यापक हैं और उनके दादा सेवानिवृत्त डाॅक्टर हैं। दोनों भाइयों ने लैफ्टिनैंट बनकर अपने माता-पिता के साथ-साथ इलाके का नाम रोशन किया है। दोनों ही भाइयों की प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर से हुई है।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News