आवश्यकता पड़ी तो हिमाचल में लगेगा नाइट कर्फ्यू : जयराम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 07:40 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि आवश्यकता पड़ी तो सरकार प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस विषय पर 2 से 3 दिन के भीतर चर्चा करके निर्णय लेगी। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पहले भी नाइट कर्फ्यू लगाया था लेकिन सोशल मीडिया में इस विषय को गलत तरीके से उछाला गया। उन्होंने कहा कि नए साल में प्रशासन को प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी होटल और होम स्टे में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज में अव्वल रहने पर अब 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने में भी हिमाचल अव्वल रहेगा। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर केंद्र के अधिकारियों से बैठक हुई है, जिसमें वैक्सीन को लगाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है।

कांग्रेस की लापरवाही से आगे नहीं बढ़ पाया श्री रेणुका जी प्रोजैक्ट

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की लापरवाही से श्री रेणुका जी प्रोजैक्ट आगे नहीं बढ़ पाया। उन्होंने कहा कि करीब 7 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राष्ट्रीय महत्व के इस प्रोजैक्ट पर वर्तमान सरकार के कारण काम आगे बढ़ पाया है। उन्होंने कहा कि सावड़ा-कुड्डू प्रोजैक्ट में भी पूर्व कांग्रेस सरकार के कारण विलम्ब हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया।

किसी के बहकावे में न आएं पुलिस जवान

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस एक अनुशासित फोर्स है और जवानों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों का समाधान खोजने के विकल्प तलाश रही है।

शिक्षण संस्थानों में बर्दाश्त नहीं होंगी अशोभनीय हरकतें

जयराम ठाकुर ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में अशोभनीय और लड़ाई-झगड़े जैसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी विषयों को लेकर सरकार जल्द आदेश जारी करेगी ताकि शिक्षण संस्थानों का माहौल खराब न हो।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News