सतौन के पास NH-707 ध्वस्त, पांवटा साहिब से गिरिपार की 60 पंचायतों का संपर्क कटा

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 08:08 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे-707 सतौन के पास कच्ची ढांक का 150 मीटर का हिस्सा ध्वस्त हो गया है। इस कारण गिरिपार क्षेत्र की लगभग 60 पंचायतों का संपर्क पांवटा साहिब से कट गया है, जिस कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बंद होने से लगभग 150 बसें और अन्य गाड़ियां रास्ते में ही फंस गई हैं। प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग तैयार कर छोटी गाड़ियां भेजी जा रही हैं। बता दें कि  नैशनल हाईवे को बहाल होने में एक सप्ताह लग सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में कई सड़कें बंद हो गई हैं।

वैकल्पिक रास्ते से भेजी जा रहीं छोटी गाड़ियां 
नैशनल हाईवे के ध्वस्त होने की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने सतौन के नजदीक पुल के पास व राजबन माइनिंग चैकपोस्ट के पास बैरिकेडिंग कर सड़क पूरी तरह से बंद दी गई है। उधर, पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे-707 कच्ची ढांक के पास ध्वस्त होने के कारण बंद हो गया है तथा सड़क बहाल करने के लिए संबंधित कंपनी को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि छोटी गाड़ियां वैकल्पिक सड़क से भेजी जा रही हैं।

प्रशासन ने बनाया वैकल्पिक मार्ग
पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे-707 के ध्वस्त होने के बाद प्रशासन ने सतौन से भटरोग, सालवाला तथा नाडी से मालगी से राजबन सड़कों पर जेसीबी लगाकर वैकल्पिक सड़क तैयार कर छोटी गाड़ियों के लिए मार्ग खोला है। इसके अलावा प्रशासन ने कफोटा से वाया जोंग से उत्तराखंड के विकासनगर से होते हुए पांवटा साहिब के लिए बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News