मार्कंडेय नदी को लेकर NGT सख्त, प्रशासन को जारी किए यह निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 04:09 PM (IST)

सिरमौर(सतीश): सिरमौर जिला में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से देश की सभी नदियों के जल की गुणवत्ता की जांच की जाती है। जिसमें मार्कंडेय नदी के जल को प्राथमिकता-11 पर आंका गया है। क्योंकि इस नदी का पानी आगे जाकर यमुना और गंगा नदी में मिलता है। जिसको देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस नदी के पानी को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत डीसी सिरमौर ललित जैन ने मार्कंडेय नदी के दोनों ओर पौधारोपण करने के लिए वन विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि खनन और पुलिस विभाग को मार्कंडेय नदी में अवैध खनन को रोकने के लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

इसके अलावा मार्कंडेय नदी के जल को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से नगर नियोजन विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत कालाअंब या अन्य सही जगह पर ठोस कचरा के प्रबंधन के प्लांट स्थापित करने के लिए भूमि का चयन किया जाए ताकि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और नाहन शहर के ठोस एंव तरल कचरे का वैज्ञानिक विधि से प्रबंधन हो सके। इसके साथ-साथ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को भी मार्कंडेय नदी की जलधारा को स्वच्छ रखने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कुल मिलाकर एनजीटी के जारी निर्देशों के अनुसार मार्कंडेय नदी के जीर्णोंद्वार के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News