Watch Video: NGT की सख्ती पर कार्रवाई, मनाली में पूर्व मंत्री के होटल की निशानदेही

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 03:24 PM (IST)

मनाली (सोनू): नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी के आदेशों पर वीरवार को एक पूर्व मंत्री के होटल की निशानदेही हो रही है। ट्रिब्यूनल का आदेश मिलने के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और नाप नपाई में जुट गया। मनाली के एसडीएम एच.आर. बेरवा की अगुवाई में राजस्व विभाग, वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नक्शा का मिलान करते हुए निशानदेही में जुट गई।
PunjabKesari


अवैध निर्माण पर एनजीटी सख्त 
प्रशासन, होटल का पूरा रिकॉर्ड बनाकर शुक्रवार सुबह एनजीटी में पेश करेगा। निशानदेही के लिए डीएफओ नीरज चड्ढा, तहसीलदार हरीश शर्मा और नायब तहसीलदार किशोर भी मौके पर मौजूद रहे। मनाली में अवैध निर्माण पर एनजीटी सख्त है। इस होटल की पहले भी निशानदेही हो चुकी है मगर ट्रिब्यूनल ने एसडीएम मनाली से इस होटल की दोबारा नाप नपाई कर रिपोर्ट देने को कहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News