चंबा में प्लास्टिक के टब में मिली नवजात बच्ची (Video)

punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 04:03 PM (IST)

चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा बस स्टेंड पर उस समय सनसनी फैल गई जब बस स्टेंड पर एक प्लास्टिक के टब में एक नवजात बच्ची मिली। कोई व्यक्ति बस स्टेंड पर इस बच्ची को छोड़ गया। बच्ची को इस तरह लावारिस हालात में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के साथ पुलिस के साथ चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंच गई। बच्ची को चंबा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। हालांकि अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बच्ची को यहां किसने और क्यों छोड़ा है। पुलिस का कहना है कि आगामी कार्रवाई बाल कल्याण समिति की अनुशंसा के आधार पर होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News