ज्वालामुखी में धूमधाम से शुरू हुआ नववर्ष मेला, भक्तों का लगा जमावड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 12:52 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : विश्व विख्यात  शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में 31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलने वाले नववर्ष मेले में इस बार भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करके अपने नववर्ष का आगाज करेंगे। मेले के सफल आयोजन के लिए मंदिर प्रशासन, एवं नगर परिषद प्रशासन ने जिम्मा संभाल लिया है।
PunjabKesari

नवरात्रों के दौरान सफाई व्यवस्था का ध्यान भी रखा जाएगा l इस संदर्भ में  एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया की इन मेलों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी  एवं सुरक्षा कर्मचारियों को ज्वालामुखी मंदिर  में तैनात कर दिया गया है। 
PunjabKesari

ज्वालामुखी मंदिर में सीसीटीवी कैमरा के तहत चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो l आजकल सर्दियों के दिनों में प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे मंदिर में मीटिंग की हुई है l
PunjabKesari

मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं जिससे किसी भी बाहर से आने बाले श्रद्धालु एवं स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और श्रद्धालुओं को लाइनों में लगाकर मां ज्वाला की ज्योति के दर्शन करवाए जाएंगे और मंदिर प्रशासन की तरफ से प्रसाद भी दिया जाएगा l नव वर्ष मेले के दौरान मंदिर प्रशासन की तरफ से 3 टाइम लंगर चलाया जाएगा l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News