नए साल के मौके पर हिमाचल में उमड़ा सैलानियों का सैलाब

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2018 - 12:27 PM (IST)

सोलन : नए साल के मौके पर मैदानी क्षेत्र से पर्यटकों का भारी सैलाब हिमाचल प्रदेश की ओर उमड़ा। इसके कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें रहीं। हालांकि जाम की स्थिति नहीं बनी, परंतु प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में वाहन दाखिल हुए कि वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़े। नववर्ष में पर्यटकों के भारी संख्या में प्रदेश में दाखिल होने की संभावना के चलते पहले से ही पुलिस भी भारी संख्या में हाईवे पर तैनात रही। इसके अलावा हाईवे पर लगभग सभी डाइवर्शन पर पुलिस ने नाके लगाए और प्रदेश के अंदर दाखिल होने वाले वाहनों को चैक किया।

अधिकारी भी डटे रहे  
नववर्ष के दौरान हुड़दंग रोकने के लिए स्वयं पुलिस अधिकारी भी सड़कों पर ही नजर आए। नाकों पर पुलिस ने वाहन चालकों की शराब के सेवन को लेकर जांच भी की।

होटलों व मोहल्लों में हुए कार्यक्रम
नववर्ष को लेकर जिला के लगभग सभी होटलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान लोग डी.जे. की धुनों पर थिरकते दिखाई दिए। सोलन के विभिन्न मोहल्लों में भी लोगों ने अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए। लोगों ने देर रात तक पार्टी करके पुराने वर्ष को अलविदा कहा और नए वर्ष का स्वागत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News