रात 10 बजे के बाद शिमला रिज पर नहीं मनाया जा सकेगा नए साल का जश्न : एसपी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 03:28 PM (IST)

शिमला (योगराज) : शिमला में नए साल का जश्न इस बार कोरोना के कारण फीका रहने वाला है। रात 10 बजे के बाद शिमला में कर्फ्यू होने के कारण रिज मैदान में जश्न मनाने की इजाजत नहीं होगी। शिमला पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए हैं और शहर को 7 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें 500 जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी। शिमला एसपी मोहित चावला ने पर्यटकों से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गए दिशा निर्देश का पालन करें। 

शिमला में प्रेस वार्ता कर एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा है कि पर्यटकों को नए साल के जश्न को लेकर दो चीजों का ध्यान रखना है जिसमें रात्रि कर्फ्यू और कोरोना के संबंध में जारी दिशा निर्देश का पालन किया जाना जरूरी है, क्योंकि शिमला जिला में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू हैं ऐसे में 10 बजे के बाद किसी को भी बाहर घूमने की इजाजत नहीं होगी इसलिए पर्यटक 10 बजने पर अपने होटल चले जाएं। सुरक्षा की दृष्टि से शिमला शहर को 7 सेक्टर और ट्रैफिक को लेकर 8 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा शोघी बेरियर पर भी एक गेजटेड अधिकारी को निगरानी के लिए लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली है। पुलिस बल की 6 रिजर्व टीमें रखी गयी है जिसमें एक महिला टीम भी है। क्यूआरटी को भी तैनात किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News