Kangra: नूरपुर के नए एसपी ने संभाला कार्यभार, बोले-नशा और खनन माफिया की कमर तोड़ना प्राथमिकता

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 07:03 PM (IST)

नूरपुर (रघुनाथ): पुलिस जिला नूरपुर में नए एसपी के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कुलभूषण वर्मा ने अपनी पहली पत्रकार वार्ता में अपनी प्राथमिकताओं का खुलासा किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों, विशेषकर चिट्टे के सरगनाओं और अवैध खनन करने वालों पर नकेल कसना उनका मुख्य लक्ष्य होगा। इसके साथ ही, उन्होंने नूरपुर व जसूर की ट्रैफिक समस्या का समाधान करने और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही।

एसपी कुलभूषण वर्मा ने कहा कि नशा तस्करों को जड़ से खत्म करने के लिए उनके मुख्य सरगनाओं की कमर तोड़ने पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि चरस, चिट्टा और भुक्की के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों की संपत्ति को जब्त कर राज्य सरकार के हवाले किया जाएगा, ताकि इस नैटवर्क को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके।

अवैध खनन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नूरपुर एक सीमावर्ती क्षेत्र है, जिसकी वजह से कई राजस्व संबंधी मुश्किलें आती हैं। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए वह जल्द ही पठानकोट के डीसी और कांगड़ा के उपायुक्त के साथ एक संयुक्त बैठक करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य राजस्व सीमा को स्पष्ट करना होगा, ताकि खनन माफिया पर सख्ती से कानूनी शिकंजा कसा जा सके।

एसपी ने युवाओं में बढ़ते चिट्टे के नशे पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस जहर से बचाने के लिए स्कूलों, पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनता के सहयोग से विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यभार संभालते ही उन्होंने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और चुनौतियों की पूरी जानकारी ले ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News