बिलासपुर के नए डीएसपी ने संभाला कार्यभार, जानिए क्या रहेंगी प्राथमिकताएं

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 05:29 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था में आवश्यक सुधार लाने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। बिलासपुर में एनडीपीएस मामलों को लेकर तेजी से काम किया जाएगा, साथ ही जनता के साथ मिलकर काम करते हुए अपराध खत्म करने व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर गंभीरता से कार्य किया जाएगा। यह बात बिलासपुर जिला पुलिस मुख्यालय के नए डीएसपी पद पर नियुक्त हुए राजकुमार ने कही। बतौर डीएसपी यहां पर उनकी यह पहली नियुक्ति है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी तय कर ली हैं।

इससे पहले सब इंस्पैक्टर और इंस्पैक्टर के पद पर रहते हुए राजकुमार ने कई कठिन कार्यों को बखूबी अंजाम देकर विभाग में एक अलग पहचान कायम की है। मंडी जिल से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार का जीवन चुनौतियों से परिपूर्ण रहा है। कड़े संघर्ष के बाद 2008 में सब इंस्पैक्टर के पद पर ‌उनकी नियुक्ति हुई थी। प्रोबेशन पीरियड सोलन जिला के कसौली पुलिस स्टेशन में बिताया और उसके बाद कुल्लू जिला में अढ़ई साल का कार्यकाल भी शानदार व उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News