कुछ पाठ्यपुस्तकों से कुछ अध्याय हटाकर नए जोड़े गए

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 11:16 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की प्रचलित कुछ पाठ्यपुस्तकों में एन.सी.ई.आर.टी. दिल्ली से प्राप्त प्रकाशनाधिकार व प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कुछ संशोधन किया गया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुताबिक कुछ अध्याय हटाए गए हैं व कुछ नए अध्याय शामिल किए गए हैं। जिन छात्रों के पास पुराने संस्करण की पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध हैं, उन्हें निर्देशानुसार पाठ्यक्रम/पाठ्यपुस्तकें पढ़ाई जाएं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 की पाठ्यपुस्तकों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश समस्त उपनिदेशक व राजकीय सम्बद्धता प्राप्त निजी वरिष्ठ/उच्च/माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक को जारी किए गए हैं। उक्त पाठ्यपुस्तकों में शामिल किए गए संशोधन समस्त विद्यालयों की लॉगिन आई.डी. में उपलब्ध है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News