शिमला में खुलेंगे 5 नए बुक कैफे, MC की FCPC की बैठक में लिया फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 05:21 PM (IST)

शिमला(तिलक राज) : शिमला शहर में अब पांच नए बुक कैफे खुलेगे। नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत इन बुक कैफे का निर्माण करने जा रही है हालांकि पहले तीन ही बुक कैफे खोलने का फैसला नगर निगम ने लिया था लेकिन सोमवार को नगर निगम की एफसीपीसी और जीएसपी की बैठक में पांच बुक कैफे खोलने पर मोहर लगाई गई।
PunjabKesari

बैठक में शहर के कई हिस्सों से बुक कैफे खोलने की डिमांड आने के चलते ये फैसला लिया गया। नगर निगम जल्द ही बुक कैफे खोलने के कवायद शुरू करेगी। बैठक में बरसात के दौरान हुए नुक्सान की भरपाई को लेकर भी मंथन किया गया। नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि बैठक में बरसात में लोगों के हुए नुक्सान पर चर्चा की गई और सात करोड़ का नुक्सान हुआ है। बरसात में काफी नुक्सान हुआ है।
PunjabKesari

इसके अलावा शहर में पांच बुक कैफे खोलने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक में मेट्रोपाल की पार्किंग का नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करने का फैसला लिया गया। इस पार्किंग को चलने से ठेकेदार द्वारा मना किया गया है जिसके चलते जल्द ही दोबारा से टैंडर आमंत्रित किये जायेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News