शिमला में खुलेंगे 5 नए बुक कैफे, MC की FCPC की बैठक में लिया फैसला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 05:21 PM (IST)

शिमला(तिलक राज) : शिमला शहर में अब पांच नए बुक कैफे खुलेगे। नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत इन बुक कैफे का निर्माण करने जा रही है हालांकि पहले तीन ही बुक कैफे खोलने का फैसला नगर निगम ने लिया था लेकिन सोमवार को नगर निगम की एफसीपीसी और जीएसपी की बैठक में पांच बुक कैफे खोलने पर मोहर लगाई गई।
बैठक में शहर के कई हिस्सों से बुक कैफे खोलने की डिमांड आने के चलते ये फैसला लिया गया। नगर निगम जल्द ही बुक कैफे खोलने के कवायद शुरू करेगी। बैठक में बरसात के दौरान हुए नुक्सान की भरपाई को लेकर भी मंथन किया गया। नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि बैठक में बरसात में लोगों के हुए नुक्सान पर चर्चा की गई और सात करोड़ का नुक्सान हुआ है। बरसात में काफी नुक्सान हुआ है।
इसके अलावा शहर में पांच बुक कैफे खोलने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक में मेट्रोपाल की पार्किंग का नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करने का फैसला लिया गया। इस पार्किंग को चलने से ठेकेदार द्वारा मना किया गया है जिसके चलते जल्द ही दोबारा से टैंडर आमंत्रित किये जायेंगे।