शीघ्र बुलाई जाएगी संयुक्त समन्वय समिति की बैठक : जयराम

Monday, Apr 05, 2021 - 11:04 PM (IST)

नेरचौक (मंडी): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के नेरचौक में लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के परिसर में हिमाचल प्रदेश गैर-राजपत्रित कर्मचारी फैडरेशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा कि चूंकि वेतन के मामले में हिमाचल प्रदेश पंजाब का अनुसरण करता है और पंजाब ने नए वेतन आयोग को लागू करने का फैसला किया है, इसलिए राज्य सरकार वेतन आयोग को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी जायज मांगें शीघ्र पूरी की जाएंगी तथा संयुक्त समन्वय समिति की बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी। सी.एम. ने कहा कि सरकार ने नई पैंशन योजना के अंतर्गत मूल वेतन, महंगाई भत्ता और एन.पी.ए. का राज्य हिस्सा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है, जिससे राज्य सरकार के लगभग 80 हजार कर्मचारियों को 250 करोड़ रुपए का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

 उन्होंने आशा व्यक्त की कि कर्मचारी सरकार के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रखेंगे और राज्य के विकास के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव देते रहेंगे, ताकि हिमाचल प्रदेश को अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श बनाया जा सके। जयराम ठाकुर ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में से 20 हजार करोड़ रुपए राज्य सरकार के कर्मचारियों और पैंशन पर व्यय किए जाएंगे। कर्मचारी नेता राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें कर्मचारियों की मांगों के बारे में अवगत करवाया। कर्मचारी नेताओं में रूप लाल, अश्विनी कुमार और एन.आर. ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।

Content Writer

Kuldeep