Shimla: भतीजे ने सेवानिवृत्त बुआ के खाते से पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए 3.50 लाख रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 09:06 PM (IST)

शिमला (संतोष): सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुई बुआ का भरोसा जीतकर महिला के साथ रहते हुए भतीजे ने अपनी पत्नी के खाते में 3.50 लाख रुपए ट्रांसफर करके धोखाधड़ी की है। महिला ने जब बैंक में जाकर खाते संबंधी जानकारी व स्टेटमैंट की जांच ली तो उक्त धोखाधड़ी का खुलासा हुआ और जब उसने अपने भतीजे से इसके बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। महिला ने अदालत के माध्यम से अपने भतीजे के खिलाफ ढली पुलिस थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार ढली थाना के अंतर्गत सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुई एक महिला के अपने ही भतीजे ने उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 3.50 लाख रुपए निकाल लिए। यह रकम पीड़ित की पैंशन की थी, जिसे आरोपी ने अपनी पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया। आरोपी महिला के साथ ही रहता था और उसे महिला के सारे पैसों व बैंक संबंधी जानकारी थी।

जेएमएफसी-3 की अदालत के माध्यम से दर्ज करवाए गए मामले में पूजा पत्नी राकेश कुमार निवासी गांव चौड़ी डाकघर जुन्गा ने बताया कि उसका भतीजा रूपिन कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी गांव चौड़ी डाकघर जुन्गा लंबे समय से उसके साथ ही रह रहा था जिससे उसे उनके बैंकिंग विवरण की पूरी जानकारी थी। महिला ने बताया कि उसने अपनी मेहनत और पैंशन की रकम को सुरक्षित रखा था, लेकिन उसके भतीजे ने इस विश्वास को तोड़ते हुए उनके खाते से गुपचुप तरीके से पैसे निकालकर अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने बैंक स्टेटमैंट की जांच की और देखा कि उनके खाते से बिना उनकी जानकारी के भारी भरकम रकम ट्रांसफर हो गई है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर ढली पुलिस थाना ने बीएनएस की धारा 85, 314 और 318 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News