बीच जंगल में नेपाली मूल की महिला ने उठाया यह कदम
punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 03:37 PM (IST)

नग्गर (सुरेश) : ग्राम पंचायत नग्गर के अंतर्गत एक महिला द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार नग्गर के जुड़ू बाग जंगल में एक नेपाली मूल की महिला ने अपने गले में फंदा डाल कर पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा जब सुबह महिला का शव पेड़ से लटकता हुआ देखा तो उसने तुरंत वार्ड पंच और ग्राम पंचायत प्रधान को फोन पर इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू भेज दिया। वहीं डीएसपी मनाली संजीव कुमार भी मौके पर उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की पहचान बिशना देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी इंद्र देव नेपाल निवासी हैं, जो कि नग्गर में अस्थाई तौर पर रहते थे और आसपास के क्षेत्रों में दिहाड़ी पर काम करते थे। यह आत्महत्या है या हत्या इसके लिए आगामी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।