चरस तस्करी के मामले में 1 रशियन सहित नेपाली गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 03:04 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप): कुल्लू के बजौरा व मणिकर्ण घाटी के जरी में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में 1 रशियन सहित नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने दोनों के कब्जे से 2 किलो से अधिक चरस बरामद कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात जब भुंतर पुलिस की टीम ने बजौरा के पास नाका लगाया था तो उसी दौरान बस में बैठे रशियन नागरिक की जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1 किलो 263 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चरस को अपने कब्जे में ले लिया। वही दूसरा मामला मणिकरण घाटी में पेश आया। जरी पुलिस की टीम जयनाला में वाहनों की जांच कर रही थी तो उसी दौरान नेपाली मूल के व्यक्ति से 1 किलो 25 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने दोनों मामलों में छानबीन शुरू कर दी है। एएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। वहीं पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है कि आखिर वह कहां से लाए और उसे कहां लेकर जा रहे थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News