Shimla: नशीली दवाओं के साथ पकड़ा नेपाली

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 09:53 PM (IST)

रोहड़ू (कुठियाला): उपमंडल रोहड़ू की विशेष टीम ने मंगलवार सुबह नेपाली मूल के एक व्यक्ति से 70 शीशी कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन एचसीएल  सिरप एनईआरएक्स 100 एम.एल. और 530 गोलियां नाइट्रोजेपम बरामद की हैं। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम संजू राय (27) बताया है जो उत्तराखंड के पुरोला निवासी विनोद रतुडी के मकान में रहता है। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News