नीरज भारती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 11:46 AM (IST)

शिमला : देशद्रोह के मामले में आरोप झेल रहे पूर्व सीपीएस नीरज भारती को सीआईडी चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कुछ ही देर बाद नीरज की जमानत याचिका पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में सुनवाई होनी है। इसके पूर्व कोर्ट ने नीरज को चार दिन में रिमांड पर भेजा था, जिसकी अवधि आज पूरी हो गई है। 26 जून को पूर्व सीपीएस नीरज भारती की गिरफ्तारी हुई थी।

सोशल मीडिया पर देश विरोधी और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के मामले में पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच सीआईडी शिमला ने नीरज भारती को गिरफ्तार किया था। बता दें कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती के खिलाफ शिमला में देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। एडवोकेट नरेंद्र गुलेरिया ने एक शिकायत पत्र गुप्तचर विभाग को प्रेषित किया था, जिसमें आरोप लगाया कि नीरज भारत पुत्र चंद्र कुमार निवासी जवाली, जिला कांगड़ा ने सोशल मीडिया में जो संदेश डाले हैं, उनके माध्यम से उन्होंने सरकार के खिलाफ घृणा, तिरस्कार, अवमानना, वैमनस्य आदि का दुष्प्रचार करके देश के नागरिकों में घृणा देशद्रोह को फैलाने की कोशिश की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News