नयनादेवी मंदिर में सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ीं 3 महिला चेन स्रेचर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 11:41 AM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी मंदिर में पंजाब के महिला स्नेचर गिरोह को पकडऩे में सुरक्षा कर्मियों ने सफलता हासिल की और उनसे श्रद्धालु महिला की सोने की चेन बरामद की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब झारखंड से आए श्रद्धालु अपने परिवार सहित माता जी के दर्शनों के लिए मुख्य द्वार के पास भीड़ में लगे हुए थे तो उसी समय पंजाब की 3 महिला स्नेचर इनके पीछे आकर भीड़ में लग गईं और जैसे ही भीड़ आगे बढऩे लगी, उन्होंने बड़ी ही होशियारी से लिफाफे से ढक कर महिला की सोने की चेन गले से उड़ा ली। जैसे ही चेन उड़ाई महिला को भी पता चल गया और महिला ने अपने परिवार वालों को बताया।

स्नेचर गिरोह पकड़कर किया पुलिस के हवाले

परिवार वालों ने शोर मचाया तो सुरक्षाकर्मी वहां पर आ गए। सुरक्षा कर्मियों ने घेरा डालकर लाइनों में महिला स्नेचर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ लिया। जब उनसे तलाशी की गई तो सोने की चेन बरामद हो गई। महिला गिरोह सदस्यों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मौके पर मंदिर न्यास के अधीक्षक तुलसी राम पहुंच गए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु महिला की सोने की चेन बरामद हो गई है जोकि उसे वापस की जा रही है। पकड़ी गई स्नेचर महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News