नयनादेवी में जेपी नड्डा के लिए की विशेष पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 09:13 PM (IST)

नयनादेवी, (मुकेश): श्रीनयनादेवी मंदिर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई। विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कुलदेवी है। यहां पर स्थानीय पुजारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा की सफ लता को लेकर पूजा-अर्चना की गई ताकि उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल सफ ल रहे और वह देश और प्रदेश के उत्थान के लिए कार्य कर सकें। स्थानीय पुजारियों आनंद गोपाल, नीलम शर्मा, सुरेश शर्मा, सीता राम, उमेश गौतम, भूपेंद्र शर्मा, रिंकू शर्मा, दीपक भूषण, संजीव शर्मा व अंकू शर्मा ने पूजा-अर्चना करके आशा प्रकट की कि जेपी नड्डा को जो नई जिम्मेदारी मिलेगी, उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे। उल्लेखनीय है कि जब भी जेपी नड्डा को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिली है तो वह सर्वप्रथम अपनी कुलदेवी माता श्री नयनादेवी के दरबार में परिवार सहित पहुंचते हैं। केंद्रीय मंत्री और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जब वह पहली बार हिमाचल दौरे पर आए तो सर्वप्रथम माता श्री नयनादेवी के दर्शन किए। उसके पश्चात उनका अगला कार्यक्रम शुरू हुआ।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News