चमेरा डैम में 15 से 18 नवम्बर तक होगी राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 05:04 PM (IST)

चम्बा (सुभाष): जिला चम्बा के चमेरा डैम में राष्ट्रीय स्तर की नौकायन प्रतिस्पर्धा आयोजित होने जा रही है। इसका शुभारंभ वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे। इस नौकायन प्रतिस्पर्धा में देश भर से 1100 प्रतिस्पर्धी भाग लेंगे। यह बात राष्ट्रपति पुरस्कृत समाजसेवी व पर्यावरणविद् नवनीत चौफला ने कही। उन्होंने कहा कि इस चुनौती को अवसर में बदलने के लिए वन विभाग, प्रशासन व आयोजकों को चाहिए की विश्वव्यापी पौधारोपण मुहिम के तहत प्रत्येक प्रतिस्पर्धी के हाथों यादगार स्वरूप 1-1 पौधा रोपा जाना सुनिश्चित करें। इस प्रकार चमेरा जलाशय के आस-पास 1100 पौधों की बढ़ोतरी होगी जो पर्यावरण संरक्षण के लिए कारगर तो सिद्ध होंगे। इसके साथ पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि नौकायन प्रतियोगिता में देश भर से संपन्न घरों से आए हुए प्रतिभागी विश्वव्यापी पौधारोपण मुहिम के सम्मान में उनके नाम से रोपे जाने वाले पौधों और उनकी सुरक्षा का खर्चा वहन करने को लेकर भी गौरवान्वित महसूस करेंगे।

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण ही महत्वपूर्ण एवं कारगर उपाय है। जिसे वन विभाग व प्रशासन के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक को भी समझना व सफल बनाना होगा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रथम बार इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की नौकायन प्रतियोगिता 15 से 18 नवम्बर तक आयोजित हो रही है। इसके लिए चम्बा जिला में स्थित चमेरा जलाशय का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कायकिंग कैनोइंग एसोसिएशन एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित होने वाली दी हिमालयन गोरल 9 नैशनल ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप 2021 दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र ङ्क्षबदु रहेगी। जिस के मुख्य आकर्षण महिला, पुरुष एवं मिश्रित नौकायन प्रतिस्पर्धाएं रहेंगी। चमेरा जलाशय में इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की नौकायन प्रतियोगिता का आयोजित होना पिछड़ा जिला चम्बा के लिए गौरव की बात है। इससे नौकायन क्षेत्र में चमेरा जलाशय को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिलेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News