बिलासपुर के लूहणु में होगी राष्ट्र स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता, जानिए कितने खिलाड़ी लेंगे भाग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 07:01 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): 14 वर्षों के बाद गोविंद सागर झील में कायकिंग एंड केनोइंग राष्ट्र स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लगभग पूरे देश के 1000 खिलाड़ी तथा 100 नैशनल टैक्निकल ऑफिसर व कोच भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता 21 से 24 अक्तूबर को लूहणु मैदान में होगी। इसी कड़ी में बुधवार को इंडियन कायकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव व हिमाचल प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स के जनक डॉ. पदम सिंह गुलेरिया लूहणु मैदान पहुंचे, जहां पर बिलासपुर जिला कायकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन के महासचिव एवं राज्य सहसचिव ईशान अख्तर व जिला अध्यक्ष कमल गौतम की अगुवाई में उन्हें माता चिंतपूर्णी की चुनरी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
PunjabKesari, Doctor Padam Guleria and Team Image

इस अवसर पर डॉ. पदम सिंह गुलेरिया ने बताया कि जिला बिलासपुर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बिलासपुर जिला कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कमल गौतम एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को कायकिंग एंड केनोइंग से जुडऩे के लिए बधाई दी तथा राष्ट्रीय स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कमर कसने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला महासचिव ईशान अख्तर की अगुवाई में कायकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन जिला बिलासपुर में बहुत ही सराहनीय एवं सक्रिय कार्य कर रही है। 
PunjabKesari, Kayaking and Canoeing Association Image

इस मौके पर डॉ. पदम सिंह गुलेरिया ने गोविंद सागर झील लूहणु मैदान में होने जा रही राष्ट्र स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के स्थल/वैन्यू का निरीक्षण भी किया और पदाधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए। इस मौके पर बिलासपुर जिला कायकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, जिला उपाध्यक्ष सीमा चंदेल , इम्तियाज खान, कोषाध्यक्ष निर्मला राजपूत एवं प्रैस मीडिया प्रभारी परविंद्र शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News