निर्माण कंपनी ने नहीं हटाई चट्टानें, 14 घंटे बंद रहा नैशनल हाईवे-03

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 12:06 AM (IST)

धर्मपुर (उमेश): अटारी-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग-03 के निर्माणाधीन भाग हमीरपुर-मंडी सड़क सताहन के पास करीब 14 घंटे यातायात अवरुद्ध रहा जिससे सैंकड़ों लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। परेशान होने वाले लोगों में जिला अस्पताल की ओर जा रहे मरीज, काॅलेज और स्कूली छात्र प्रमुख थे। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि करीब 10 बजे की गई ब्लास्टिंग से चट्टानें सड़क पर आ गिरी थीं जिन्हें हटाने में कंपनी के ऑप्रेटर बुधवार सुबह 10 बजे तक मौके पर आने से आनाकानी करते रहे। इससे राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। राहगीरों के विरोध के बाद कंपनी प्रबंधन ने एक मशीन साइट पर भेजी जिसने करीब 12 बजे सड़क से मलबा व चट्टानें हटाईं, तब जाकर यातायात बहाल हो पाया। जिक्र योग्य है कि कंपनी द्वारा बरसात के समय भी नकारात्मक रवैया अपनाने के कारण 20-20 दिन सड़क बंद रही थी जिसके बाद जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ही यातायात सुचारू रूप से चल पाया।

मंडी से लेकर कुल्हान तक 47 किलोमीटर सड़क की हालत खस्ता
गाबर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के हवाले से निर्माण कार्य करवा रही सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मंडी से लेकर कुल्हान तक करीब 42 किलोमीटर सड़क में कटिंग कार्य चल रहा है। कुछ जगहों पर सुरक्षा दीवारें लगाई जा रही हैं लेकिन जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने, निर्माण कार्य धीमा और अव्यवस्थित होने के कारण ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

क्या बोले कंपनी व एनएच के अधिकारी
सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजैक्ट मैनेजर कैलाश चौधरी ने बताया कि निर्माण कार्य में लगे स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय लोगों की समस्या को नजरअंदाज न किया जाए। कुछ तकनीकी कारणों से भी यातायात बहाल करने में विलंब हुआ जिसकी भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं होगी। वहीं नैशनल हाईवे जोगिंद्रनगर के अधिशासी अभियंता दीपक सिरोहली ने कहा कि कंपनी मैनेजमैंट को सड़क की हालत सुधारने को कहा गया है। जमीन धंसने के कारण 2-3 जगह सड़क की चौड़ाई घट गई है। उक्त स्थानों पर क्रेट वर्क शुरू करने को कहा गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News