राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नरदेव सिंह ने एक और खिताब किया हासिल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 01:04 PM (IST)

बड़सर (अशोक राणा) : शिक्षा क्षेत्र में अलग पहचान बना चुके है राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता नरदेव सिंह ने एक और खिताब हासिल किया है। हमीरपुर जिला के ज्योली देवी के निवासी नरदेव सिंह को गत वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से राष्ट्रपति के द्वारा नवाजा गया था और अब गत दिनों दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल नेशनल एचीवर राष्ट्रीय शिक्षा अवार्ड से नवाजा गया है। नरदेव सिंह वर्तमान में हमीरपुर जिला के सीनियर सैकेंडरी स्कूल जौंडे अंब में बतौर रसायन विज्ञान के प्रवक्ता है। बता दे कि शिक्षा जगत में बहुत ज्यादा उपलब्धियां होने वाले होने के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को यह अवार्ड दिया जाता है और इसी के चलते नरेदव सिंह को इस अवार्ड से नवाजा गया है। शिक्षा विभाग में ओवरआॅल परफारमेंस के आधार पर एचीवर फार्म के द्वारा अवार्ड दिया गया है। नरदेव सिंह के कार्य को उत्कृष्टता की श्रेणी में मानते हुए अवार्ड दिया गया है और पूरे भारत में केवल पांच ही अध्यापकों को दिया गया है। 

अवार्ड पाने वाले शिक्षक नरदेव सिंह का कहना है कि शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नेशनल एचीवर अवार्ड से नवाजा गया है। उन्होंने बताया कि कोविड काल के अलावा शिक्षा क्षेत्र में मेरे कार्य को देखते हुए यह अवार्ड मिला है। सीनियर सैकेडरी जौडे अंब स्कूल के प्रिसंीपल देवेन्द्र ठाकुर ने अवार्ड मिलने पर शिक्षक नरेदव सिंह को बधाई दी है और स्कूल के लिए गौरव की बात है। उन्हांेने कहा कि नेशनल एचीवर अवार्ड मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए नरदेव सिंह बहुत ही नायाब हीरा है जो कि स्कूल को भी आगामी दिनों में बुलदियों पर ले जाएंगे। गौरतलब  है कि स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, कोविड, व्यापार, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर हर साल ही एचीवर अवार्ड दिया जाता है। पूरे देश भर से विभिन्न क्षेत्रों से 50 लोगों को एचीवर अवार्ड दिया गया है और शिक्षा जगत से देश भर से केवल पांच ही शिक्षकों को अवार्ड से नवाजा गया है। गत सप्ताह दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल के द्वारा समारोह में अवार्ड वितरित किए गए है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News