लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस ने मान ली हार: नरेंद्र अत्री

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 12:51 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस ने हार मान ली है। यह बात हमीरपुर में प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र अत्री ने मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा के द्वारा उठाए गए बूथ कैप्चरिंग पर किए सवालों के जबाव देते हुए कही। अत्री ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बनी है उस दौरान तो कांग्रेस ने ईवीएम की भूमिका को ठीक बताया है लेकिन अब एग्जिट पोल के नतीजे भाजपा के फिर सरकार बनाने के दावे को प्रमाणित कर रहे हैं तो उनके नेता फिजूल की बयानबाजी में लगे हुए हैं।

आश्रय शर्मा के निर्वाचन आयोग पर निष्पक्ष चुनाव न करवाने के बयानों पर अत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है और कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन आयोग के कार्य पर संदेह करना अपनी संभावित हार के अलावा कुछ नहीं है। पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा के अपने बेटे पर किए बयान पर नरेन्द्र अत्री ने कुछ भी कहने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि यह सारा मामला पार्टी हाईकमान के विचाराधीन है और सही समय पर इस पर निर्णय लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News