2 युवकों से पकड़ा 5.64 ग्राम चिट्टा, गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 10:02 PM (IST)

नंगल जरियालां (दीपक): उपमंडल गगरेट में नशे का कारोबार एक बार फिर जोर पकडऩे लगा है। हिमाचल में प्रवेश के लिए नशे के कारोबारी अधिकतर गगरेट या पामडा रोड ही चुनते थे लेकिन इस बार चिट्टा गिरोह ने हिमाचल में प्रवेश के लिए गगरेट को छोड़कर नंगल जरियालां का रास्ता चुना लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से वह सफल नहीं हो सके।

सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रोवेशनल सब इंस्पैक्टर पूनम के नेतृत्व में नंगल जरियालां में पंजाब हिमाचल बॉर्डर पर दो युवकों को 5.64 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया। युवकों की पहचान अरविंद राणा निवासी कुठेड़ा खैरला व अजय निवासी प्रताप नगर अम्ब के रूप में हुई है। यह युवक पंजाब से चिट्टा लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिना कोविड-19 पास बनवाए ही हिमाचल में दाखिल हो रहे थे।

पुलिस ने जब जांच के लिए उन्हें रोका तो वह घबरा गए जबकि तलाशी लेने पर उनके पास 5.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया जिसकी बाजार में कीमत हजारों रुपए बताई जा रही है। डी.एस.पी. सृष्टि पांडे भी मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है व इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि इतनी बड़ी चिट्टे की खेप कहां से आई और कहां पहुंचाई जानी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News