Chamba: पठानकोट-भरमौर एनएच पर 20.5 ग्राम चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 10:37 PM (IST)
चम्बा (काकू): पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर सरू चौक के निकट पुलिस टीम ने 2 लोगों से 20.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान तनु निवासी गांव भराड़ा डाकघर टिकरीगढ़ तहसील चुराह जिला चम्बा और हिम्मत सिंह निवासी गांव सरोआ डाकघर लेहसुई तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई है। शनिवार को उन्हें न्यायालय में पेश कर किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश हुए हैं।
शुक्रवार देर रात पुलिस थाना सदर की टीम ने सरू के निकट नाकाबंदी की थी। इसी दौरान सामने से 2 व्यक्ति पैदल आ रहे थे। दोनों ने जब अपने सामने पुलिस को देखा तो वे घबरा गए। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर जब इनकी तलाशी ली तो इनसे 20.5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।