Solan: कबाड़ कारोबारी ने स्वयं चलवाई थीं अपनी कार पर गोलियां, जानिए मामला

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 10:30 PM (IST)

नालागढ़ (सतविन्द्र): उपमंडल के खेड़ा-राजपुरा मार्ग पर डाडी कानिया गांव के समीप बद्दी के मलपुर गांव के कबाड़ कारोबारी रामकिशन ने स्वयं ही अपनी कार पर गोलियां चलवाई थीं। उसने चनाल माजरा के युवक इकबाल मोहम्मद को इस काम के लिए हायर किया और अपनी ही बुलेटप्रूफ कार पर गोलियां बरसा दीं। पुलिस ने रामकिशन के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने और त्यौहार के समय शांति भग करने के प्रयास में मामला दर्ज किया है। जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी।

बता दें कि 26 अक्तूबर को मलपुर गांव के कबाड़ कारोबारी रामकिशन ने अपनी गाड़ी पर गोलियां बरसाने के लिए एक योजना बनाई थी। बताया जा रहा है कि उसने अपनी सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी लेने के नाम पर यह ढोंग रचा था। पत्रकार वार्ता में एसपी इल्मा अफरोज ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 5 स्पैशल टीमों को गठित किया था। पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से पिस्टल भी बरामद कर ली है। पकड़ा गया आरोपी पहले ही आपराधिक मामले में संलिप्त है।

जांच में पाया गया कि कबाड़ के ठेकेदार रामकिशन ने स्वयं ही अपनी कार पर फायर करवाए थे। फायर करवाने के बाद रामकिशन ने नालागढ़ पुलिस को सूचना दी। रामकिशन ने पुलिस को बताया था कि रोपड़ जाते समय जैसे ही वह डाडी कानिया में सेनटिस फार्मा के समीप पहुंचा तो झाड़ियों से एक नकाबपोश निकला और उसने गाड़ी पर फायर करने शुरू कर दिए। नकाबपोश ने गाड़ी पर 5 फायर किए। गाड़ी बुलेटप्रूफ होने से उसे कोई नुक्सान नहीं हुआ।

एसपी ने बताया कि यह पूरी तरह से झूठ निकला। रामकिशन ने स्वयं योजनाबद्ध तरीके से यह प्लान बनाया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बद्दी तहसील के चनाल माजरा के इकबाल मोहम्मद (24) पुत्र सुलेमान को गिरफ्तार किया है। कबाड़ के ठेकेदार रामिकशन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News