नाहन पुलिस को फिर मिली बड़ी कामयाबी, 7 साल बाद पकड़ा उद्घोषित अपराधी

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 01:14 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा): सिरमौर पुलिस के पीओ सेल को फिर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। करीब 7 साल बाद एसपी सिरमौर रोहित मालपानी की टीम ने लूट के एक मामले में फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस पिछले लंबे समय से भगोड़े की धरपकड़ के प्रयास में थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार पुत्र सुखराम निवासी आदर्श कालोनी मुरादाबाद को नाइट रेड के दौरान उसके घर से गिरफ्तार किया है। 

आरोपी की धरपकड़ के लिए मुरादाबाद पुलिस की भी ली मदद

आरोपी की धरपकड़ के लिए मुरादाबाद पुलिस का भी सहयोग लिया गया। मुरादाबाद पुलिस ने क्यूआरटी भी उपलब्ध कराई। लिहाजा आरोपी को दबिश के दौरान उसके घर से दबोचा जा सका। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ सात दिसंबर 2011 में आईपीसी की धारा 392 व 342 के तहत पांवटा साहिब में मामला दर्ज था। इसी मामले में दूसरा आरोपी बिजनौर जेल में हैं। इस आरोपी को सिरमौर लाने के लिए पुलिस अदालत से प्रोडक्शन वारंट की मांग करेगी। मामले की पुष्टि एसपी रोहित मालपानी ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News