एकतरफा प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने लगाया फंदा, 2 पन्नों का मिला सुसाइड नोट
punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 08:57 PM (IST)

नाहन (साथी): श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के गांव चुडिय़ाधार में 20 साल के युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को आत्महत्या में मामले युवक द्वारा लिखा 2 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है। माना जा रहा है कि आत्महत्या का कारण एकतरफ ा प्रेम-प्रसंग हो सक ता है। एस.पी. ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस की शुरूआती जांच में एकतरफ ा प्रेम-प्रसंग भी एक पहलू है, जबकि वास्तविकता जांच के बाद ही सामने आएगी। पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में नरेंद्र कुमार ने प्रेम-प्रसंग का जिक्र किया है और अपने भाई को माता-पिता का ख्याल रखने को भी कहा है। जानकारी के अनुसार युवक ने दुप्पटे का फंदा बना क र आत्महत्या की। डी.एस.पी. संगड़ाह शक्ति सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि सुसाइड नोट बरामद हुआ है और मामले में जांच जारी है। डी.एस.पी. ने बताया कि ऐसा लगता है कि एकतरफा प्रेम-प्रसंग आत्महत्या का कारण हो सकता है।