चुनावी ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड जवान की हार्टअटैक से मौत
punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 07:44 PM (IST)
नाहन (आशु): पड़ोसी राज्य हरियाणा में छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर जा रहे सिरमौर के एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही है। मामला मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास का है। जानकारी के अनुसार हरियाणा चुनाव के लिए 448 होमगार्ड जवान ड्यूटी के लिए मंगलवार को नाहन के चम्बावाला मैदान से रवाना हुए। होमगार्ड जवानों को चुनावी ड्यूटी हेतू ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की 10 बसें भी सुबह चम्बावाला मैदान में पहुंच गई थीं। ये सभी जवान ड्यूटी के लिए मैदान में अपनी एंट्री करवा रहे थे। इसी बीच पांवटा साहिब होमगार्ड कम्पनी के जवान हुक्म शर्मा बैल्ट नम्बर 425 बस में चढ़ने से पहले ही मैदान में अचानक हार्टअटैक से गिर पड़ गया। मौके पर मौजूद अन्य होमगार्ड जवान तत्काल हुक्म शर्मा को मैडीकल कालेज एवं अस्पताल नाहन ले गए, जहां पर ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने हुक्म शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि सिरमौर जिला होमगार्ड कमांडैंट टीआर वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि हुक्म शर्मा पुत्र पातीराम शर्मा निवासी पातलियों डाकघर बातामंडी, तहसील पांवटा साहिब एक बेहतरीन अनुशासित जवान था, जो अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से करता था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और विभाग की ओर से जो भी राहत राशि होगी, वह दस्तावेज पूरा करने के बाद जारी कर दी जाएगी। फिलहाल फौरी राहत के तौर पर बुधवार को होने वाले अंतिम संस्कार से पहले मृतक के परिवार को पांच हजार रुपए प्रदान किए गए हैं।