कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट में हुआ प्रकरण निराशाजनक: बाली

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 06:23 PM (IST)

नगरोटा बगवां (दुसेजा): हिमाचल प्रदेश की बेटी और नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट में हुआ प्रकरण निराशाजनक है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के चेयरमैन (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने कहा कि किसी भी तरह के वैचारिक मतभेद बातचीत के जरिये प्रकट किए जा सकते हैं। पुलिस की वर्दी पहने सुरक्षाकर्मी सुरक्षित माहौल का एहसास करवाते हैं, लेकिन ऐसी घटना किसी के साथ भी होना बहुत दुखद है। बकौल बाली व्यक्तिगत तौर पर किसान आंदोलन से जुड़े हर व्यक्ति की भावनाओं का आदर करता हूं और उनकी पीड़ा के बारे में सोच कर मेरा दिल व्यथित होता है, लेकिन मेरा मानना है कि हमें अहिंसा का पक्षधर होना चाहिए और बातचीत से मतभेदों के समाधान निकालने में यकीन रखना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News