यामी गौतम ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 11:30 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): अभिनेत्री यामी गौतम ने घुड़दौड़ में सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने इस दौरान हिमाचल प्रदेश की वादियों को बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर बताया। इस दौरान उन्होंने कनैक्टीविटी की समस्या के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री को कहा कि इस दिशा में सरकार को जल्द और तेजी से सकारात्मक कदम उठाने चाहिए।