अचानक सड़क पर जा रहे तेल टैंकर में लगी आग

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 04:21 PM (IST)

नग्गर  (आचार्य): मनाली रोहतांग सड़क पर सुबह 9 बजे एक तेल टैंकर में अचानक आग लग गई, जिस कारण मनाली रोहतांग सड़क पर वाहनों की आबजाही भी रुक गई, जानकारी के अनुसार ट्रक नम्बर (पी.बी.11 बी.यू. 9496) जोकि गर्ग एंड गर्ग कंपनी का एल.डी.ओ. (काला तेल) जोकि 12000 लीटर था को लेकर रोहतांग से आगे जा रहा था, जैसे ही टैंकर गुलाबा पहुंचा टैंकर के कैबिन मैं अचानक आग लग गई। ट्रक में सबार ड्राइवर और कंडक्टर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचा ली, अग्निशमन विभाग द्वारा समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया बरना आग जंगल में फैल सकती थी, अग्निशमन अधिकारी मनाली दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें गुलाबा में टैंकर में आग लगने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके के लिए राबना हो गई और समय रहते टैंकर में लगी आग पर काबू पाया गया यदि टैंकर में ब्लास्ट हो जाता तो यह आग पूरे जंगल को तबाह कर सकती थी ,उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण ट्रक के कैबिन में शॉर्ट सर्किट होना है इस आगजनी में 4 लाख का नुक्सान हुआ है और 20 लाख के लगभग सम्पति बचाई गई है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News