पुलिस को देख पत्थरों में फैंक दिया चिट्टा, दबोचा गया
punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 07:20 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): पतलीकूहल थाने के अंतर्गत नग्गर में एक व्यक्ति से 12 ग्राम चिट्टा बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार पतलीकूहल थाने की टीम नग्गर-रूमसु सड़क पर गश्त पर थी तो इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने कोई वस्तु साथ में पत्थरों के बीच फैंक दी। पुलिस द्वारा तलाश करने पर वह 12 ग्राम चिट्टा निकला। पुलिस ने आरोपी रोहित नग्गर निवासी को हिरासत में ले लिया है। एस.एस.पी. गुरदेव शर्मा ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि आज विशेष तौर पर युवा नशे का आदी और उससे संबंधित कारोबार की तरफ ज्यादा जा रहा है। इस कारण सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखना होगा और यदि किसी के भी आसपास कोई असामाजिक गतिविधि चल रही हो तो वे इसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं। उनका नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। इस प्रकार की पहल से ही हम अपने समाज को स्वच्छ व स्वस्थ बना सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

स्नातकोत्तर, स्नाकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

Noida Crime: युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, झूठी शान के लिए भाईयों ने की थी बहन की गला दबाकर हत्या

Chambal Sanctuary: वीरपुर के बाद रघुनाथपुर और मानपुर क्षेत्र में प्रशासन ने रास्तों के बीच में खुदवाए गड्ढे

प्रदेश में 58 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव 193 केस