मेरा दोस्त हमेशा FIRST आता था... और मैं हमेशा LAST- अनुपम खेर

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 02:22 PM (IST)

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर शिमला जाते हुये सोलन में कुछ देर रुके। यहां पर वो अपने बचपन के दोस्त अनिल दत्ता से मिले। अनुपम खेर ने बाताया कि वे करीब 50 साल बाद अपने स्कूल के मित्र अनिलदत्ता से मिल रहे हैंष अनुपम ने बताया कि उन्हें अपने दोस्त से मिलकर बेहद खुशी हुई है। और क्या कुछ कहा अनुपम खेर ने, देखें इस वीडियो में...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Sharma

Related News