Kullu: चिट्टे के खिलाफ कुल्लू में नगर परिषद करेगी मुहिम शुरू, नशा कारोबारी का नाम बताने पर देगी 11 हजार रुपए

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 10:02 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): नगर परिषद कुल्लू की विशेष बैठक सोमवार को अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर चिंता व्यक्त की गई। इस दौरान नगर परिषद के पार्षदों ने फैसला किया कि जो लोग चिट्टे का कारोबार कर रहे हैं, उनके खिलाफ शहर में मुहिम शुरू की जाएगी तथा सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि जो भी व्यक्ति चिट्टे और अफीम का कारोबार कर रहे हैं, उनका नाम बताने वाले को 11,000 रुपए की ईनाम राशि दी जाएगी। इसके साथ जो व्यक्ति चिट्टे के कारोबार में संलग्न पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ नगर परिषद द्वारा उसके हाऊस टैक्स सहित बिजली व पानी के कनैक्शन को काटा जाएगा। इसके साथ अगर कोई अवैध रूप से कहीं रह रहा है, उसके खोखे को उखाड़ दिया जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News