गंदगी फेंकने वालों पर MC सख्त, रिज पर हो रही लोगों की लाइव मॉनीटरिंग

Thursday, Aug 01, 2019 - 04:38 PM (IST)

शिमला (वंदना): राजधानी की सड़कों पर खुलेआम कूड़ा फैंकने वालों पर नगर निगम अब जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है। । निगम नियमों के तहत शहर को गंदा करने वालों पर 5 हजार रुपए तक जुर्माना लगाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आम शहरी का यह नैतिक कर्त्तव्य बनता है कि वह अपने शहर को साफ व सुंदर बनाए रखे, लेकिन यदि कोई भी शहरी गंदगी फैलाता है तो उस पर नियमों के तहत सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। ऐसे में जुर्माना लगाने का प्रावधान एक्ट में किया गया है। मौजूदा समय में सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद कूड़ा फैंकने वालों की तस्वीरों को रिज पर लगी स्क्रीन पर सार्वजनिक किया जा रहा है। रिज पर रोजाना ऐसे लोगों की लाइव मॉनीटरिंग की जा रही है तथा रोजाना कई लोग कैमरे में कूड़ा फैंकते हुए कैद हो रहे हैं। निगम आयुक्त पंकज राय का कहना है कि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए जुर्माना लगाया जाएगा, ताकि दोबारा ये लोग सड़कों पर कूड़ा न फैंकें। 


शहर में लगाए गए हैं सी.सी.टी.वी. कैमरे

कूड़ा फैंकने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए नगर निगम ने गुपचुप तरीके से कई हॉट स्पॉट एरिया में सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित किए हैं, जिसमें कई लोगों को कूड़ा फैंकते हुए कैद किया गया है। प्रशासन का कहना है कि जिन स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं, जैसे ही कोई यहां पर कूड़ा फैंकेंगा, वैसे ही उसकी पूरी हरकत रिज पर लगी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Edited By

Simpy Khanna