नगर निगम ने कसा शिकंजा, ढली बाजार में टूटेगा अवैध निर्माण

Friday, Jan 17, 2020 - 05:41 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राजधानी में अवैध निर्माण करने वालों पर नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी के तहत ढली बाजार में अवैध अतिक्रमण करने पर एम.सी. ने निर्माण तोडऩे के आदेश पारित किए है। एम.सी कमीशनर कोर्ट में शुक्रवार को अवैध निर्माण के मामलों पर सुनवाई की गई। इस दौरान ढली बाजार में एक भवनमालिक द्वारा दुकान में अवैध स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया था जिसे कमीशनर कोर्ट ने 4 सप्ताह के बीच तोड़ने के निर्देश जारी किए है।

निगम आयुक्त पंकज राय ने कहा कि भवनमालिक को अवैध निर्माण को एक महीने के भीतर स्वंय तोड़ना होगा यदि निर्धारित समय के भीतर भवनमालिक अवैध निर्माण को नहीं तोड़ेगा तो इसके बाद निगम की टीम स्वयं इसे तोड़ गिराएंगी। इसके अलावा 4 अन्य भवनमालिकों ने कोर्ट में स्वयं अवैध निर्माण तोड़ने की बात कही है ऐसे में इन्हें भी 4 सप्ताह के भीतर तोड़ने के आदेश दिए गए है। शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त कोर्ट में शहर में अवैध निर्माण से जुड़े मामलों पर सुनवाई की गई। निगम आयुक्त कोर्ट में हर सप्ताह दो दिन अवैध निर्माण के मामलों पर कोर्ट लगता है जिसमें मामलों पर सुनवाई की जाती है।

Edited By

Simpy Khanna