MLA सतपाल रायजादा का हाल जानने PGI पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री, भगवान से की ये प्रार्थना
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 06:33 PM (IST)

ऊना: सीने में उठे दर्द के चलते पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन ऊना के कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा का हालचाल जाने रविवार को नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पीजीआई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रायजादा का हालचाल जाना और भगवान से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने डॉक्टर से भी उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली।
बता दें कि शनिवार सुबह जिम से लौटकर ऑफिस पहुंचे विधायक रायजादा जैसे ही बाजार की ओर जाने लगे तो उनको सीने में दर्द होने लगा। इसके बाद उन्होंने यह बात अपने स्टॉफ को बताई, जिस पर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ टैस्ट करने के उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत प्रभाव से पीजीआई रैफर कर दिया।
रायजादा के पीए मुकेश चौधरी के मुताबिक चिकित्सकों ने उन्हें हल्का अटैक आना बताया है। अब उनका उपचार पीजीआइ के हार्ट केयर यूनिट में चल रहा है। इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती भी उनका हाल जानने यहां पहुंचे थे।