Himachal: चामुंडा, बज्रेश्वरी व बैजनाथ तक वंदे भारत पहुंचाने का प्लान : राजीव भारद्वाज
punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 05:18 PM (IST)
बैजनाथ (नि.स./बावा): शानन प्रोजैक्ट की लीज समाप्त हो चुकी है, ऐसे में केंद्र सरकार से वह इस प्रोजैक्ट को प्रदेश के हित में देने की पैरवी करेंगे। यह बात कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव भारद्वाज ने कही। बैजनाथ में पत्रकार वार्ता में सांसद ने कहा कि शानन प्रोजैक्ट को लेकर पीएमओ से समय लेकर चारों संसदीय क्षेत्रों के सांसद, राज्यसभा सांसद व प्रदेश भाजपा के नेता पीएम से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इस प्रोजैक्ट को लेकर प्रदेश के सभी सांसदों व बड़े नेताओं से तालमेल बनाएं।
उन्होंने कहा कि सत्र में पर्यटन, बीड़ बिलिंग एडवैंचर, धर्मशाला धौलाधार, पालमपुर के रोपवे, चम्बा के देव स्थान व रिलीजियस कोरीडोर बनाने की बात की है। उन्होंने कहा कि पौंग बांध व चमेरा बांध को केरल की तर्ज पर विकसित करने की बात उठाई है। राजीव भारद्वाज ने कहा कि होली-उतराला मार्ग को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है व इसे जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। सांसद ने कहा कि सांसद बनने के बाद उन्होंने पहले संसद सत्र में मांगों को प्रमुखता से उठाया है। उन्हाेंने कहा कि होली-उतराला मार्ग को लेकर दिल्ली में बजट स्वीकृत हुआ है।
इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक मुल्ख राज प्रेमी व मंडल भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र राणा मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि कांगड़ा घाटी रेलमार्ग को बहाल करने काे लेकर उनकी 5 दिन पूर्व ही रेलवे विभाग के डीआरएम से बात हुई है। उन्होंने कहा कि रानीताल के पास एनएच का काम करने के चलते रेल ट्रैक पर मलबा गिरा है व जल्द से जल्द इस रेलमार्ग को सुचारू किया जाएगा। राजीव ने कहा कि रेल नैटवर्क को ब्राॅडगेज कर वंदे भारत ट्रेन को मां बज्रेश्वरी, मां चामुंडा व बैजनाथ तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है व इसको लेकर वह सदन में पूरी प्राथमिकता से आवाज उठाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here