सांसद किशन कपूर ने डल झील में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 06:45 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): लोकसभा सांसद किशन कपूर ने वीरवार को धर्मशाला के नड्डी में डल झील का निरीक्षण किया तथा डल झील में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को इसके जीर्णोद्धार व रखरखाव तथा कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। किशन कपूर ने कहा कि पर्यटन और पौराणिक दृष्टि से डल झील का अपना विशेष महत्त्व है तथा हर वर्ष लाखों की संख्या में देश व विदेश से श्रद्धालु इसको निहारने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और प्रदेश सरकार मंदिरों के सौंदर्यकरण और अन्य मूलभूत सुविधाओं को विकसित कर हर क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा देने पर बल दे रही है।

कपूर ने डल झील के चारों तरफ  नालों की डे्रन लाइन ट्रीटमैंट करवाने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डल झील के सौन्दर्यीकरण का जो कार्य चला है उसमें क्रेट वर्क न होकर स्टोन पीचिंग की जाए। उन्होंने डल झील के समीप पार्किग बनाने के निर्देश दिए ताकि डल झील के सौंदर्य को निहारने आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो सके। कपूर ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकास की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए अनेक बड़ी परियोजनाएं आरंभ की गई हैं। इस अवसर आयुक्त नगर निगम प्रदीप ठाकुर, एसडीएम धर्मशाला डा. हरीश गज्जू, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा, जिला वन अधिकारी डा. संजीव कुमार, अधिशाषी अभियंता एडीबी शिमला श्रीधर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News