तपने लगे पहाड़, सूखने लगे पेयजल स्रोत

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 10:35 AM (IST)

चम्बा  : विकास खंड सलूणी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सिंगाधार में अवैध पानी के कनैक्शनों का मामला अब जिला प्रशासन के पास पहुंच गया है। इसकी वजह यह है कि उक्त पंचायत के पेयजल संकट ग्रस्त लोग बार-बार संबंधित विभाग से अवैध कनैक्शन लगाकर पेयजल चोरी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई भी सार्थक कदम नहीं उठाए जाने के चलते स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन के समक्ष इस मामले को उठाया है। यह बात ग्राम पंचायत सिंगाधार के उपप्रधान हंसराज की अगुवाई में वीरवार को डी.सी. चम्बा से मिले एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संदर्भ में शिकायत पत्र सौंपते हुए कही।

इस गांव की आबादी करीब 200 है
चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत रूपणी के गांव हमरौता में पेयजल संकट एक माह से बना हुआ है लेकिन अभी तक विभाग ने प्रभावित ग्रामीणों को इस समस्या से निजात नहीं दिलाई है। वीरवार को डी.सी. चम्बा से मिले एक प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए रूपणी पंचायत के प्रधान कैलाश चंद ने बताया कि इस गांव की आबादी करीब 200 है तो साथ ही लोगों ने मवेशी भी पाल रखे हैं। उन्होंने बताया कि एक माह से उनके गांव में पेजयल संकट बना हुआ है। इस वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कमल कुमार, प्रभात कुमार, सुमन कुमार, अजय कुमार, सुखराम, जितेंद्र कुमार, राज कुमार, हेमराज व करतार का कहना है कि अफसोस की बात है कि जिला मुख्यालय के साथ सटी इस पंचायत के लोगों को इस मूलभूत सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News