हिमाचल की वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ''माऊंटेन गर्ल'' बनी दुल्हन, धर्मशाला में साऊथ अफ्रीका के युवक से रचाई शादी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 02:55 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की शान और दुनिया की कठिन चोटियों को फतह करने वाली पर्वतारोही अंजलि शर्मा ने अब अपनी जिंदगी की एक नई पारी की शुरूआत कर दी है। 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज कराने वाली धर्मशाला की बेटी अंजलि ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के एक युवक के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं। यह विवाह समारोह धर्मशाला के सैनिक रैस्ट हाऊस में आयोजित किया गया, जहां हिमाचल की पहाड़ी परंपराओं और दक्षिण अफ्रीकी संस्कृति का एक खूबसूरत मेल देखने को मिला। बीते रविवार को सैनिक रेस्ट हाऊस में दोनों परिवारों, रिश्तेदारों और करीबी मित्रों की मौजूदगी में विवाह की रस्में निभाई गईं। शादी में पारंपरिक भारतीय रीति-रिवाजों के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका की रस्मों को भी सम्मान दिया गया। 

काैन हैं अंजलि शर्मा
धर्मशाला के गमरु गांव की निवासी अंजलि शर्मा पर्वतारोहण की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने पर्वतारोहण के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन किया है। वर्ष 2023 में अंजलि ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी ‘माऊंट किलिमंजारो’ को फतह किया था। खास बात यह थी कि उन्होंने यह चढ़ाई हिमाचल की पारंपरिक 'गद्दी पोशाक' (लुआंचड़ी) पहनकर पूरी की थी और वहां तिरंगा फहराया था। उनकी इस उपलब्धि को 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज किया गया, जिसने गद्दी संस्कृति को दुनिया भर में पहचान दिलाई।

PunjabKesari

कठिन चोटियों को कर चुकी हैं फतह
अंजलि ने पर्वतारोहण का कड़ा प्रशिक्षण मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान से प्राप्त किया है। किलिमंजारो के अलावा वह हनुमान टिब्बा और देव टिब्बा जैसी कई खतरनाक और मुश्किल चोटियों को सफलतापूर्वक फतह कर चुकी हैं। बचपन से ही पहाड़ों से लगाव रखने वाली अंजलि आज प्रदेश के युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। अंजलि और उनके दक्षिण अफ्रीकी जीवनसाथी को सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News