दर्दनाक हादसा : कार दुर्घटना में मां सहित 2 माह के बेटे की मौत, एक गंभीर घायल

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 06:58 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): पुलिस थाना डमटाल के तहत गांव मीलवां के तमोता की रहने वाली महिला व उसके 2 माह के बेटे की बीती रात सीमावर्ती पंजाब के गांव तलवाड़ा जट्टा में कार हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक अन्य महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई जो जालंधर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है जबकि कार चालक व एक अन्य को हल्की चोटें आई हैं।

2 माह के बेटे के साथ बहन के घर से लौट रही थी महिला

जानकारी के अनुसार मीलवां की रहने वाली सपना कुमारी अपने 2 माह के बेटे के साथ गांव छन्नी में अपनी बहन के घर आई थी। प्रोग्राम खत्म होने के उपरांत देर रात्रि वह कार में अपने भाई अजय कुमार, उसकी पत्नी ज्योति व अन्य के साथ अपने घर मीलवां रवाना हुई। इस दौरान थाना नंगल भूर के पास गांव तलवाड़ा जट्टा में कार पलट गई, जिसके चलते 2 माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चे की मां व अन्य घायल महिला को पठानकोट के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान सपना की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य महिला को जालंधर रैफर कर दिया गया।

तेज गति माना जा रहा हादसे का कारण

थाना नंगल भूर के प्रभारी नछत्तर सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में कार हादसे का कारण तेज गति माना जा रहा है। हादसे में मां-बेटे की मौत हुई है और घायल ज्योति जो कार चालक की पत्नी है, गम्भीर रूप से घायल हुई है। इस सबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News