नयनादेवी में नववर्ष मेले का आगाज, रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजा मां का दरबार

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 09:26 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी जी में सर्दी के मौसम में 5 दिवसीय नववर्ष मेले का शुभारंभ हो चुका है। यह नववर्ष मेला 2 जनवरी तक चलेगा इस मेले के दौरान धार्मिक पर्यटन का अदभुत नजारा देखने को मिलेगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु नववर्ष का आगाज माता जी के दर्शनों के साथ करेंगे ताकि मां के आशीर्वाद से पूरा वर्ष उनके घर-परिवार पर सुख-समृद्धि बनी रहे। पंजाब के श्रद्धालुओं द्वारा पूरे मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया जा रहा है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा हेतु मंदिर न्यास, पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं तथा मंदिर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News