Himachal: चम्बा के सुल्तानपुर में नशा कारोबार का पर्दाफाश; मां-बेटा चिट्टे सहित गिरफ्तार, लाखाें का कैश और 12 मोबाइल बरामद
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 05:09 PM (IST)
चम्बा (शिव/काकू): जिला चम्बा में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यालय के साथ लगते सुल्तानपुर मोहल्ले में एक बड़े नैटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में दबिश देकर मां और बेटे को चिट्टे (हैरोइन) की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

घर बना था नशे का अड्डा, लाखों की नकदी बरामद
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी महिला बीनता महाजन और उसका बेटा आर्यन महाजन लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा, 5 लाख रुपए नकद, 12 मोबाइल फोन, क्यूआर कोड और नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली फॉइल व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किए हैं। इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल और क्यूआर कोड मिलना यह दर्शाता है कि नशा खरीदने-बेचने का यह नैटवर्क कितना गहरा था।

लाेग बाेले-अब इन्हें यहां नहीं रहने देंगे
इस कार्रवाई के बाद सुल्तानपुर के स्थानीय लोगों विशेषकर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने बताया कि वे इस घर में दिन-रात लड़कों की आवाजाही से परेशान थीं। उनका आरोप है कि इस महिला ने मोहल्ले के कई बच्चों का जीवन बर्बाद कर दिया है। बच्चे अपने ही घरों से गहने और पैसे चोरी करके यहां से नशा खरीदते थे। आक्रोशित लोगों ने दो टूक कहा है कि अब वे इन आरोपियों को मोहल्ले में नहीं रहने देंगे।

क्या कहते हैं एएसपी
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी चम्बा हितेष लखनपाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि 12 मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल किन संपर्कों के लिए किया जा रहा था। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे नशा तस्करों की सूचना बेझिझक पुलिस को दें, ताकि चम्बा को नशा मुक्त बनाया जा सके। फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों के घर की गहनता से तलाशी ले रही है, जिससे और भी नशीले पदार्थ मिलने की संभावना है।

