80,000 से ज्यादा लोगों ने उठाया अस्पताल सेवा का लाभ: अनुराग

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 03:54 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): सांसद अनुराग ठाकुर ने संसदीय क्षेत्र की जनता को नि:शुल्क उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने की अपनी मुहिम सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा मात्र 9 महीने में 80,000 से ज्यादा लोगों को लाभ मिलने की बात कही है। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रत्येक नागरिक की बुनियादी जरूरत है मगर कई बार स्वास्थ्य केंद्रों के दूर होने या डाक्टरों की उपलब्धता न होने से दूरदराज इलाकों के लोग अच्छी स्वास्थ्य सेवा से वंचित रह जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मैंने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा व सांसद स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम की शुरूआत की है।

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की 17 मैडीकल वैन ने सभी 17 विधानसभाओं में अपनी सेवा की शुरूआत के मात्र 9 महीनों में 80,000 से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से मेरे संसदीय क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की मेरी मुहिम को लोग जितना प्यार दे रहे हैं, सेवा करने का मेरा विश्वास और इरादे उतने ही मजबूत हो रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि इस सेवा की शुरूआत जिस मकसद से की गई थी, उसमें यह कामयाब हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News